• वार्ड नंबर 19 में उथल-पुथल जारी…
रायगढ़: वार्ड नंबर 19 से टिकट की उम्मीद लगाए बैठे कांग्रेस नेता आशीष शर्मा ने भावुक पोस्ट के माध्यम से पार्टी से इस्तीफा दे दिया। हालांकि वार्ड 19 के प्रत्याशी की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन शर्मा ने पार्टी पर गहरी नाराजगी जाहिर की है।
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “कांग्रेस ने मुझे हरा दिया, यही मेरा इस्तीफा है।” आशीष शर्मा ने अपने 26 सालों के समर्पण और संघर्ष का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने वार्ड 19 से टिकट के लिए पिछले पांच सालों तक मेहनत की। इसके बावजूद, उनकी टिकट कथित तौर पर दिल्ली के नेताओं के दबाव में काट दी गई।
आशीष शर्मा ने पार्टी के स्थानीय और शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त किया, जिनमें दीपक बैज, उमेश नंद कुमार पटेल, अनिल शुक्ला, और अन्य शामिल हैं। उन्होंने कहा, “मैंने कांग्रेस के लिए कई लड़ाइयां लड़ीं, लेकिन अब ऐसा महसूस होता है कि मेरी हार खुद कांग्रेस ने तय कर दी।”
आखिर में, आशीष शर्मा ने पार्टी से अलविदा लेते हुए लिखा, “26 साल कांग्रेस के लिए काम किया, इसके लिए धन्यवाद। यही मेरा इस्तीफा है।”
इस घटनाक्रम ने स्थानीय राजनीति में हलचल मचा दी है। शर्मा के अगले कदम पर सभी की नजरें टिकी हैं।









