• राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को विशेष कार्यक्रम का आयोजन
• निर्वाचन कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारी होंगे सम्मानित
रायपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में 25 जनवरी को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के विवेकानंद सभागार में प्रातः 11 बजे विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य राज निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह होंगे। कार्यक्रम में निर्वाचन कार्यों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि इस अवसर पर लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
रायगढ़ के कलेक्टर श्री कार्तिकेय गोयल को लोकसभा चुनाव 2024 में प्रदेश में सर्वाधिक 81.66 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए सम्मानित किया जाएगा।
इसके साथ ही, दुर्ग कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी को शहरी क्षेत्र में 2.48 प्रतिशत मतदान वृद्धि के लिए, दंतेवाड़ा कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी को नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 10.39 प्रतिशत मतदान वृद्धि के लिए “उत्कृष्ट जिला निर्वाचन अधिकारी” के रूप में सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा, रायपुर कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह को मतदान दलों के उत्कृष्ट प्रशिक्षण, राजनांदगांव की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुश्री सुरुचि सिंह को गुणवत्ता पूर्ण स्वीप (SVEEP) गतिविधियां आयोजित करने और मुंगेली के जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पांडे को प्रवासी मजदूरों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर निर्वाचन प्रक्रिया में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देने और लोकतंत्र को सशक्त बनाने पर जोर दिया जाएगा। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य अतिथि, अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगे।


