Friday, May 9, 2025
spot_img
HomeNewsनगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के संबंध में मास्टर ट्रेनर्स को...

नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के संबंध में मास्टर ट्रेनर्स को दिया गया प्रशिक्षण…

रायगढ़। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के आरओ सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के संबंध में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिले के समस्त मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिले के नगरीय निकायों में आगामी 11 फरवरी को मतदान ईवीएम मशीनों के माध्यम से होगा। इस अवसर पर एडिशनल सीईओ श्री महेश पटेल ने सभी मास्टर ट्रेनर्स को गंभीरता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए ताकि मतदान दलों को बेहतर प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके। 
           
नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के संबंध में मास्टर ट्रेनर राजेश डेनियल एवं विकास सिन्हा ने बताया कि ईवीएम से होने वाले निर्वाचन में केवल बैलेट यूनिट तथा कंट्रोल यूनिट का प्रयोग किया जाएगा। पूर्ववर्ती निर्वाचनों में प्रयुक्त वीवीपेट की व्यवस्था इस बार नहीं होगी। मतदाताओं को मतदान कक्ष में बैलेट यूनिट में दो बार बटन दबाकर महापौर/ अध्यक्ष तथा पार्षद पद के अभ्यर्थियों को मतांकन करना है। बेलेट यूनिट में इस प्रकार दोनों पदों के लिए बटन विभाजित रहेंगे। दो बार बटन दबाने के बाद ही मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होगी। ईवीएम से मतदान के संबंध में मास्टर ट्रेनर्स को पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों के कर्तव्यों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। नगरीय निकायों के निर्वाचन में मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत जिले में त्रिस्तरीय पंचायत का निर्वाचन तीन चरणों में संपन्न होगा। जिसमें जिले के पंचायतों के लिए पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए निर्वाचन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पंचायत का निर्वाचन मत पत्रों तथा मत पेटी के माध्यम से किया जाएगा। उक्त प्रक्रिया के संबंध में भी आज के प्रशिक्षण में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। मतदान दलों का आगामी प्रशिक्षण 30 एवं 31 जनवरी को सभी ब्लाक मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Popular Articles