रायपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही राज्य में आचार संहिता प्रभावी हो गई है। चुनाव प्रक्रिया के सुचारू संचालन और पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से शासकीय कर्मचारियों की छुट्टियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि बिना अधिकृत अधिकारी की अनुमति के कोई भी शासकीय अधिकारी या कर्मचारी अवकाश पर नहीं जा सकेगा। विशेष परिस्थितियों में ही छुट्टी दी जाएगी, लेकिन इसके लिए आवश्यक प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन करना होगा।

