रायपुर। छत्तीसगढ़ कैबिनेट ने प्रदेश में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नवा रायपुर अटल नगर में छत्तीसगढ़ विशेष क्षेत्र (अचल संपत्ति का व्ययन) नियम, 2008 के तहत् “आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर” की स्थापना के लिए 40 एकड़ भूमि रियायती दर पर आवंटित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। यह केंद्र “आर्ट ऑफ लिविंग” संस्था द्वारा संचालित किया जाएगा, जो विश्व स्तर पर योग, ध्यान, और तनाव प्रबंधन कार्यक्रमों के लिए प्रसिद्ध है।
यह केंद्र नवा रायपुर को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विकास का केंद्र बनाएगा, साथ ही पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा। सरकार ने भूमि आवंटन प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए हैं। यह पहल छत्तीसगढ़ की वैश्विक पहचान को और सुदृढ़ करेगी।

