रायगढ़। रायगढ़ शहर के गौरव और उसकी विशेषताओं को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से एक नई वेबसाइट ‘रायगढ़ दृष्टि’ का शुभारंभ गुरुवार को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं कौशल्या देवी ने ग्रह ग्राम बगिया के निज निवास में किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री निज सहायक आकाश गुप्ता, जिला कलेक्टर जशपुर, एसपी जशपुर, जनसंपर्क अधिकारी नूतन सिदार, वेबसाइट के संचालक कमल शर्मा एवं दिव्यांशु शर्मा सहित समाजसेवी दीपक डोरा, राजेश अग्रवाल एवं हनुमान अग्रवाल उपस्थित रहे।

इस वेबसाइट में रायगढ़ शहर के ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों, प्रमुख व्यक्तित्वों और विभिन्न घटनाओं पर आधारित लेख नियमित रूप से उपलब्ध होंगे। साथ ही, रायगढ़ शहर सहित जिले व प्रदेश के प्रमुख समाचारों का भी प्रकाशन होगा ताकि स्थानीय सहित बाहर से आने वाले लोग शहर की ताजा गतिविधियों से अवगत रह सकें। वेबसाइट पर रायगढ़ शहर से संबंधित समस्त जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी, जो कि इसे रायगढ़ का ‘ऑल इन वन’ प्लेटफार्म बनाता है।
वेबसाइट के संचालक कमल शर्मा ने इस अवसर पर बताया कि ‘रायगढ़ दृष्टि’ वेबसाइट का उद्देश्य शहर की सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर प्रस्तुत करना है ताकि लोगों को रायगढ़ की पूरी जानकारी एक क्लिक में ही मिल सके। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ‘रायगढ़ दृष्टि’ से शहर की पहचान और सुदृढ़ होगी और बाहर के लोग भी इसके माध्यम से रायगढ़ से जुड़ पाएंगे।

