रायगढ़। संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण, छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी को जिले के युवाओं के लिए विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला रायगढ़ में यह आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर, लक्ष्मीपुर, रायगढ़ में सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में जिले के समस्त स्कूलों, कॉलेजों के विद्यार्थी एवं खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की आयु 15 से 29 वर्ष के मध्य होना अनिवार्य है।
डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत काव्य पाठ, भाषण एवं रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इनमें काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को अधिकतम 5 मिनट का समय दिया जाएगा। काव्य पाठ का विषय “उठो जागो-स्वामी विवेकानंद जी का अमर संदेश” पर आधारित होगा। प्रतिभागी केवल एक कविता प्रस्तुत कर सकेंगे। कविता मौलिक अथवा किसी प्रसिद्ध कवि की हो सकती है, हालांकि मौलिक रचनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इसी तरह भाषण प्रतियोगिता-इसके लिए भी अधिकतम 5 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। भाषण का विषय “स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणास्त्रोत और राष्ट्रनिर्माण के पथप्रदर्शक” पर केंद्रित होगा। रंगोली प्रतियोगिता-इसके लिए प्रतिभागियों को 45 मिनट का समय दिया जाएगा। विषय “युवा शक्ति एवं स्वामी विवेकानंद जी” रहेगा। रंगोली में केवल सूखे एवं प्राकृतिक रंगों/सामग्री का उपयोग करना होगा, केमिकल रंगों का प्रयोग वर्जित रहेगा।







