• मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, वित्त मंत्री ओपी चौधरी एवं कोरबा महापौर ने दी शुभकामनाएं…
रायगढ़। नगर पालिक निगम रायगढ़ के महापौर जीवर्धन चौहान ने अपना जन्मदिन सादगी, श्रद्धा और जनसेवा के भाव के साथ मनाया। इस अवसर पर निगम के पार्षदों, अधिकारी-कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों एवं शहर के आम नागरिकों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी तथा कोरबा महापौर ने दूरभाष एवं संदेश के माध्यम से जन्मदिन की बधाई प्रेषित की।
जन्मदिन की शुरुआत महापौर जीवर्धन चौहान ने सुबह धार्मिक स्थलों में दर्शन कर आशीर्वाद लेकर की। उन्होंने नगर देवी माँ बूढ़ीमाई मंदिर, अघोर गुरुपीठ बनोरा, महालक्ष्मी मंदिर पंडरीपानी एवं सत्यनारायण बाबा धाम कोसमनारा में मत्था टेककर शहर की सुख-समृद्धि की कामना की।
इसके पश्चात सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक नगर निगम कार्यालय में जनप्रतिनिधियों, निगम अधिकारियों-कर्मचारियों एवं आम नागरिकों से भेंट-मुलाकात का सिलसिला चलता रहा, जहां बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
इस दौरान प्रमुख रूप से सभापति डिग्रीलाल साहू, नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया, आयुक्त ब्रजेश सिंह क्षत्रीय, एमआईसी सदस्य अमित शर्मा, मुक्तिनाथ प्रसाद, आनंद भगत, पार्षद संगीता मुक्कु यादव, नरेश पटेल, अन्नू यादव, ज्योति यादव, अमरनाथ रात्रे, त्रिनिशा चौहान, कुंदन देहरी, नेहा देवांगन, सतपाल बग्गा, निगम के ईई अमरेश लोहिया, एई सूरज देवांगन, लेखाधिकारी अजय वर्मा, राजस्व अधिकारी प्रदीप मिश्रा, महताब अंसारी, रामबाबू पटेल सहित निगम के प्रमुख विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों एवं पत्रकारों ने गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी।
हनुमान चालीसा पाठ का हुआ आयोजन
महापौर के जन्मदिन को विशेष बनाने के लिए शाम को भाजपा शहर मंडल द्वारा सुभाष चौक हनुमान मंदिर एवं जुटमिल चक्रधरनगर मंडल द्वारा कमला नेहरू उद्यान में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। पाठ प्रारंभ होने से पूर्व महापौर का फूल माला एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के पश्चात मिठाई एवं चना प्रसाद का वितरण किया गया। दोनों मंडलों की ओर से कार्यक्रम में शामिल लोगों का चाय से स्वागत किया गया। हनुमान चालीसा पाठ के दौरान महापौर जीवर्धन चौहान, जिला भाजपा अध्यक्ष अरुणधर दीवान, जिला महामंत्री विकास केडिया, मंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष शैलेश माली, वरिष्ठजनों में कौशलेश मिश्रा, पार्षद आशीष ताम्रकार, पंकज कंकरवाल, पवन अग्रवाल, अनुपम पाल, दीपेश सोलंकी, पवन शर्मा, अशोक यादव, हरी शराफ, अमित शर्मा, नेहा देवांगन, गणेश अग्रवाल, यादराम साहू, नरेश पटेल, मुक्तिनाथ, त्रिवेणी डहरे, राजेंद्र ठाकुर, विजय चौहान, त्रिनिशा चौहान, कुंदन देहरी, रमेश दुतिया, संदीप क्षत्रिय, सूरज मीरी, संतोष साहू, जुगनू राठोर, नरेंद्र ठेठवार, मुक्कु यादव, प्रशांत ठाकुर, पप्पू यादव, भुवनेश साहू, सतनाम सिंह, नवल बेहरा, दुर्गा देवांगन, ऐश अग्रवाल, अनिल कटियार, विनय जायसवाल, आशुतोष चरक, सुजीत लहरे, कमल शर्मा, खगेश देवांगन, पूजा चौबे, नरेंद्र ठेठवार, विजय प्रताप, लला देवांगन सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे।
युवा मोर्चा ने फटाके फोड़कर बांटी मिठाइयां
महापौर जीवर्धन चौहान के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष सुमित शर्मा के नेतृत्व में युवा मोर्चा की टीम ने महापौर निवास पहुंचकर आतिशबाजी की एवं मिठाई खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर दर्जनों युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
खिचड़ी, खीर और लड्डू का हुआ वितरण
महापौर जीवर्धन चौहान के जन्मदिन पर वार्ड क्रमांक 08 की पार्षद ज्योति यादव द्वारा महापौर की उपस्थिति में शिव मंदिर में भोग लगाकर खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। सोनुमुड़ा काली मंदिर के पास युवाओं द्वारा लड्डू एवं जलेबी का वितरण किया गया। वहीं रामभाठा शिव मंदिर में शिवशंकर अग्रवाल एवं महिला समिति द्वारा खीर प्रसाद का वितरण किया गया।
महापौर जीवर्धन चौहान ने जन्मदिन पर मिले स्नेह, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।















