रायगढ़ / राज्य शासन की निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना दिव्यांगजनों के वैवाहिक जीवन को आर्थिक सुरक्षा और आत्मनिर्भरता प्रदान कर रही है। योजना के अंतर्गत विकासखण्ड रायगढ़ के ग्राम-कोतरा निवासी दृष्टिबाधित दिव्यांग अनिल कुमार महंत को 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। वित्त मंत्री एवं जिले के विधायक ओ.पी. चौधरी के हाथों प्रोत्साहन राशि प्राप्त होने पर हितग्राही अनिल कुमार महंत ने खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि इस सहायता राशि से वे अपने भविष्य को सुरक्षित करने और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ा सकेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि अनिल कुमार महंत द्वारा समाज कल्याण विभाग रायगढ़ में आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिला स्तरीय समिति से अनुमोदन के पश्चात डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में 50 हजार रुपये की राशि अंतरित की गई। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक शिवशंकर पाण्डेय ने बताया कि निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत यदि दम्पत्ति में एक व्यक्ति दिव्यांग हो तो 50 हजार रुपये तथा दोनों के दिव्यांग होने की स्थिति में 1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।







