रायगढ़ / कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने आज शहर में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शहर में बढ़ते यातायात दबाव और नागरिक सुविधाओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय तथा नगर निगम की तकनीकी टीम के साथ ट्रक पार्किंग स्थल एवं पुराने सारंगढ़ बस स्टैंड का अवलोकन किया। उन्होंने दोनों स्थलों पर आम नागरिकों की सुविधाएं बढ़ाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही पार्किंग व्यवस्था, आवागमन एवं मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर करने पर जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने शहर की व्यावसायिक आवश्यकताओं को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस क्षेत्र को थोक बाजार अथवा व्यावसायिक गतिविधियों के लिए उपयुक्त रूप में विकसित करने की संभावनाओं पर विचार किया जाए। कलेक्टर चतुर्वेदी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विकास कार्य योजनाबद्ध तरीके से किए जाएं, ताकि आमजन को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और शहर का विकास सुव्यवस्थित रूप से हो।







