Thursday, January 15, 2026
HomeNewsरायगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा: अनियंत्रित बाइक खेत में घुसी, दो युवकों...

रायगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा: अनियंत्रित बाइक खेत में घुसी, दो युवकों की मौत…

रायगढ़। जिले में एक भीषण सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में जा घुसी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ बैठा।

मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के रामनगर निवासी करण कुमार (23) और कोलईबहाल निवासी आलम खान (23) जामगांव स्थित एमएसपी प्लांट में मजदूरी करते थे। शनिवार को काम समाप्त करने के बाद दोनों आलम खान की मोटरसाइकिल पर घूमने निकले थे।

दोपहर के समय भुईयांपाली के पास एक मोड़ पर बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे सड़क किनारे खेत में जा गिरी। इस हादसे में बाइक चालक आलम खान को सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं करण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा, लेकिन देर शाम इलाज के दौरान करण कुमार ने भी दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और मोड़ पर संतुलन बिगड़ना हादसे की वजह मानी जा रही है।

अपील: सड़क पर वाहन चलाते समय गति नियंत्रण और सुरक्षा नियमों का पालन करें—एक छोटी सी लापरवाही बड़े हादसे में बदल सकती है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Popular Articles