रायगढ़। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने एक शिक्षिका के घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे करीब 2 लाख रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामभांठा जवाहर नगर निवासी आशा भगत (34), जो गेरवानी हाई स्कूल में व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं, 22 दिसंबर को अपनी मां पार्वती के साथ जशपुर गई थीं। इसी दौरान उनके घर के बगल में किराए से रहने वाले अनिल कुजूर और उनका परिवार भी 26 दिसंबर को अपने गृह ग्राम बगीचा चले गए थे। दोनों घरों में ताले लगे होने का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
जशपुर से लौटने पर देखा गया कि घर का मुख्य गेट टूटा हुआ है। भीतर जाने पर अलमारी का ताला टूटा मिला और उसमें रखे सोने का हार, चांदी की पायल, झुमके, स्मार्ट वॉच सहित लगभग 2 लाख रुपये मूल्य के जेवरात गायब थे। आसपास तलाश करने पर कोई सुराग नहीं मिला। बाद में पता चला कि बगल में रहने वाले अनिल कुजूर के घर का ताला भी टूटा हुआ है, जिससे स्पष्ट हुआ कि अज्ञात चोरों ने सुनियोजित तरीके से चोरी की है।
घटना की सूचना पर आशा भगत ने कोतवाली थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305-BNS और 331(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्धों से पूछताछ में जुटी हुई है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर चोरी गए सामान की बरामदगी के प्रयास तेज किए जा रहे हैं। वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।







