Thursday, January 15, 2026
HomeNewsनए साल का जश्न पड़ सकता है भारी: रायगढ़ पुलिस अलर्ट, नियम...

नए साल का जश्न पड़ सकता है भारी: रायगढ़ पुलिस अलर्ट, नियम तोड़े तो होगी कड़ी कार्रवाई…

• सड़क पर केक काटना, हुड़दंगबाजी, ट्रिपल राइडिंग और ड्रिंक एंड ड्राइव पर कड़ी कार्रवाई…

रायगढ़। नववर्ष के अवसर पर जिले में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से रायगढ़ पुलिस ने आम नागरिकों से नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नववर्ष का उत्सव कानून के दायरे में रहकर ही मनाया जाए, किसी भी प्रकार के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस प्रशासन के अनुसार, सार्वजनिक स्थलों पर अव्यवस्था फैलाने वाली गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। सड़क या चौक पर केक काटना, हुड़दंगबाजी, कार के रूफ पर स्टंट, ट्रिपल राइडिंग, रैश ड्राइविंग और स्टंटबाजी जैसी हरकतों पर होगी कार्रवाई। इसके अलावा बिना अनुमति डीजे या तेज साउंड सिस्टम बजाना, शराब पीकर वाहन चलाना और शांति भंग करना भी गंभीर अपराध की श्रेणी में आएगा।

पुलिस अधीक्षक ने दो टूक कहा है कि कानून उल्लंघन किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। नववर्ष की खुशियों को सुरक्षित और आनंदमय बनाए रखने के लिए पुलिस की टीमें शहर और जिलेभर में तैनात रहेंगी।

पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि नववर्ष का आनंद लें, लेकिन नियमों का पालन अवश्य करें। किसी भी आपात स्थिति में डायल 112 पर संपर्क किया जा सकता है, वहीं पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर 9479193299 जारी किया गया है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Popular Articles