रायगढ़। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 499 गर्भवती माताओं की जांच की गई। इनमें सिविल अस्पताल खरसिया में 24, लैलूंगा विकासखंड में 98, घरघोड़ा में 111, तमनार में 108, पुसौर में 55, चपले में 50, धरमजयगढ़ में 29 एवं लोईंग विकासखंड में 24 गर्भवती माताओं की जांच शामिल है।
शासन के दिशा-निर्देशानुसार कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जगत के मार्गदर्शन तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री रंजना पैंकरा के संचालन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक स्वल्पाहार प्रदान कर उनकी समुचित स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श दिया गया। प्रत्येक गर्भवती महिला की आवश्यक जांच जैसे हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर, सिकल सेल, मलेरिया, एचआईवी, वजन, ऊंचाई आदि की गई। साथ ही आयरन व कैल्शियम टैबलेट का वितरण कर महिला चिकित्सकों द्वारा व्यक्तिगत स्वच्छता, पोषण एवं सुरक्षित मातृत्व को लेकर विशेष काउंसलिंग की गई।
उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उन्हें निजी एवं शासकीय सोनोग्राफी केंद्रों में निःशुल्क जांच सुविधा उपलब्ध कराई गई। इसके अतिरिक्त गर्भवती महिलाओं को लेबर रूम एवं ऑपरेशन थियेटर का भ्रमण कराया गया, जिससे प्रसव से जुड़ा भय एवं तनाव कम हो तथा वे सुरक्षित प्रसव के लिए मानसिक रूप से तैयार हो सकें। जिला प्रशासन द्वारा सभी गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं से अपील की गई कि वे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और नियमित स्वास्थ्य जांच कराकर सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित करें। महिलाओं को यह भी जागरूक किया गया कि किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत स्वास्थ्यकर्मी से संपर्क कर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अथवा आंगनबाड़ी में अवश्य जाएं।







