छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। अकलतरा थाना क्षेत्र के मिनी माता चौक स्थित PNB ATM में नकदी डालने पहुंची दो महिला बैंककर्मियों से नकाबपोश बदमाश ने 50 हजार रुपये लूट लिए।
जानकारी के मुताबिक, दोनों कर्मचारी दोपहर करीब 12 बजे करीब 8 लाख रुपये लेकर ATM पहुंची थीं। 7 लाख 50 हजार रुपये मशीन में डालकर लॉक किया ही था कि मुंह में गमछा बांधे आरोपी ATM बूथ में घुसा। उसने महिला कर्मचारियों की आंखों में स्प्रे किया और 50 हजार की नकदी लेकर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ATM और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी है।







