रायगढ़। जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमुना में रविवार की देर शाम एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना में 5 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। बच्ची गांव की गली में अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी, तभी तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे ट्रैक्टर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जमुना निवासी उग्रसेन चौहान की 5 वर्षीय पुत्री बालमती चौहान रविवार की शाम गांव की गली में बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान गांव का ही चंदन चौहान ट्रैक्टर लेकर बस्ती की ओर तेज गति से आया। लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ट्रैक्टर चालक ने बालमती को जबरदस्त ठोकर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बच्ची के सिर में गंभीर चोट आई और वह खून से लथपथ हो गई। घटना को देखते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर बालमती के पिता उग्रसेन चौहान और परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। परिजनों द्वारा बच्ची को गंभीर अवस्था में एंबुलेंस के जरिए लैलूंगा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृत बच्ची के पिता उग्रसेन चौहान की रिपोर्ट पर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।









