रायपुर। छत्तीसगढ़ इतिहास के सबसे प्रतिष्ठित सुरक्षा सम्मेलन की मेजबानी के लिए तैयार है। नवा रायपुर स्थित आईआईएम परिसर में 28 से 30 नवंबर तक होने वाले 60वें अखिल भारतीय डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ्रेंस में देशभर के शीर्ष पुलिस अधिकारी शामिल होंगे। यह पहला मौका है जब यह सम्मेलन छत्तीसगढ़ में आयोजित हो रहा है, जिसे राज्य की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
PM मोदी, HM शाह और NSA डोभाल रहेंगे मौजूद
मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 नवंबर की शाम लगभग 7.30 बजे रायपुर पहुंचेंगे और दो रात स्पीकर हाउस नवा रायपुर में रुकेंगे। वे 29 नवंबर को आईआईएम परिसर में सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे और दो दिनों तक आंतरिक सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर मंथन में शामिल रहेंगे। सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।
SPG ने संभाला मोर्चा, नवा रायपुर लगभग सील
प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए SPG की विशेष टीम मंगलवार को रायपुर पहुंच चुकी है। टीम कार्यक्रम स्थलों, रूट और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर रही है।
नवा रायपुर का बड़ा हिस्सा वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान नियंत्रित रहेगा। इससे पहले C-4, डायल 112 कंट्रोल रूम में सुरक्षा तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक हुई।
300 से ज्यादा अधिकारी होंगे शामिल
सम्मेलन में देशभर से आने वाले लगभग 300 अतिविशिष्ट अधिकारी शामिल होंगे, जिनमें सभी राज्यों के डीजीपी, अर्धसैनिक बलों के 20 डीजी/एडिजी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
छत्तीसगढ़ शासन और पुलिस पिछले तीन महीनों से इस आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियों में जुटे हैं। सभी अधिकारियों को नवा रायपुर के आसपास ठहराने के लिए बड़े पैमाने पर व्यवस्था की गई है।
नक्सलवाद, साइबर सिक्योरिटी और आंतरिक सुरक्षा पर बड़ा फोकस
बस्तर सहित राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में चल रहे तेज अभियान के बीच यह कांफ्रेंस खास महत्व रखती है। बैठक में मुख्य रूप से नक्सलवाद, साइबर सुरक्षा, साइबर क्राइम, आतंकवाद विरोधी रणनीतियाँ, ड्रग्स नियंत्रण, सीमा और आंतरिक सुरक्षा प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा होगी।
पीएम मोदी के कार्यक्रम में कुछ और इवेंट शामिल किए जाने की संभावना है, जिनमें भाजपा कार्यालय (कुशाभाऊ ठाकरे परिसर) का संभावित दौरा भी है, हालांकि PMO की मंजूरी अभी लंबित है।
एक महीने में दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा
प्रधानमंत्री का यह एक महीने में दूसरा रायपुर दौरा होगा। इससे पहले 1 नवंबर को वे राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।







