रायगढ़ में एक बार फिर रेल यात्रियों को असुविधा झेलनी पड़ सकती है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में बिलासपुर–झारसुगुड़ा सेक्शन पर चौथी रेल लाइन का काम तेजी से चल रहा है। इसी क्रम में चक्रधरनगर ब्लॉक केबिन को चौथी लाइन से जोड़ने का कार्य 21 नवम्बर शुक्रवार से 11 दिसम्बर तक विभिन्न तिथियों में किया जाएगा. इस कार्य की वजह से 23 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक रायगढ़ में कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से होने वाली इस असुविधा के लिए खेद जताया है और यात्रा से पहले समय सारिणी की जांच करने का आग्रह किया है।
रायगढ़–बिलासपुर मेमू पैसेंजर पर सबसे बड़ा असर
रद्द रहने वाली ट्रेनें (23 नवम्बर से 3 दिसम्बर):
1. सुबह 7:30 बजे रायगढ़ से चलने वाली रायगढ़–बिलासपुर मेमू पैसेंजर (68735)…
2. दोपहर 2:35 बजे रायगढ़ से चलने वाली रायगढ़–बिलासपुर मेमू पैसेंजर (68737)…
3. सुबह 10:40 बजे बिलासपुर से चलने वाली बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर (68738)…
4. रात 8:45 बजे बिलासपुर से चलने वाली बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर (68736)…
गोंदिया–झारसुगुड़ा मेमू का परिचालन बदला
1. गोंदिया–झारसुगुड़ा मेमू और झारसुगुड़ा–गोंदिया मेमू का परिचालन 23 नवम्बर से 3 दिसम्बर के बीच बिलासपुर से शुरू होगा और वहीं समाप्त होगा। झारसुगुड़ा तक नहीं जाएगी। (68861 / 68862)
यात्रियों के लिए सलाह
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति अवश्य जांचें और आवश्यकता होने पर वैकल्पिक ट्रेन या यात्रा योजना बनाएं।







