Thursday, January 15, 2026
HomeNewsरायगढ़-घरघोड़ा रोड पर 25 हाथियों का जबरदस्त मूवमेंट: सड़क पर लगा लंबा...

रायगढ़-घरघोड़ा रोड पर 25 हाथियों का जबरदस्त मूवमेंट: सड़क पर लगा लंबा जाम, वन विभाग ने संभाली स्थिति, देखें Video 📸…

रायगढ़। बुधवार शाम रायगढ़–घरघोड़ा मुख्य मार्ग पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब लगभग 25 हाथियों का विशाल झुंड सामारूमा के जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया। सड़क पर अचानक हाथियों के उतरते ही दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और लोग सुरक्षित दूरी बनाकर खड़े हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथियों का यह दल कुछ देर तक सड़क पर ही आराम से चहलकदमी करता रहा। कुछ हाथी सड़क के नीचे थे तो कुछ ऊपर की ओर खड़े रहे। इस दौरान कई लोगों ने सुरक्षित दूरी से इन विशालकाय जंगली जीवों का वीडियो भी बनाया।

सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा, साथ ही आसपास के ग्रामीण भी वहां इकट्ठा हो गए। वनकर्मियों ने तुरंत दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही रोककर रास्ता खाली कराया, ताकि झुंड बिना किसी बाधा के जंगल की ओर वापस जा सके। थोड़ी देर बाद हाथियों ने खुद ही रास्ता बदलते हुए दोबारा जंगल की दिशा पकड़ ली।

वन विभाग के अनुसार, इस झुंड में 6 नर हाथी, 14 मादा हाथी और 5 शावक शामिल थे।

वन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि हाथी दिखाई देने पर घबराएँ नहीं, भीड़ न लगाएँ, वीडियो बनाने के चक्कर में पास न जाएँ और तुरंत वन अमले को सूचना दें, ताकि मानव-हाथी संघर्ष की स्थिति से बचा जा सके।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Popular Articles