Thursday, January 15, 2026
HomeChhattisgarhछत्तीसगढ़ में भीषण ट्रेन हादसा: बिलासपुर के पास मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन...

छत्तीसगढ़ में भीषण ट्रेन हादसा: बिलासपुर के पास मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन में टक्कर, कई डिब्बे पटरी से उतरे – दर्जनभर यात्री घायल, कई की हालत गंभीर…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया। लाल खदान स्टेशन के पास एक मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिससे कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 12 से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, 4 से 8 लोगों की मौत की आशंका भी जताई जा रही है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है।

यह दुर्घटना गटोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच, बिलासपुर मुख्य स्टेशन से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेन के कई डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए और कई यात्री अंदर फंस गए। हादसे की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए।

सूचना मिलते ही रेलवे की रेस्क्यू टीम, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। घायलों को निकालने का काम तेजी से जारी है और उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। राहत-बचाव अभियान में कई एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां लगाई गई हैं।

हादसे के बाद पूरा हावड़ा रूट प्रभावित हो गया है। ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है, जिससे कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी हैं।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक रूप से यह मामला सिग्नल या संचार त्रुटि का हो सकता है, लेकिन सटीक कारणों की जांच के लिए उच्चस्तरीय जांच दल गठित किया गया है। वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मौके पर कैंप कर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

फिलहाल राहत-बचाव कार्य जारी है और रेलवे ने कहा है कि घायलों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Popular Articles